खंडवा। जिले में भाई-बहन की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, दोहरे हत्या कांड में पीड़ित परिवार ने रैली निकाल इंसाफ की मांग की है. पीड़ित परिवार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
- आरोपियों का घर को तोड़ने की मांग
पीड़ितों का कहा कि प्रदेश में गुंडे बदमाशों को सबक सिखाने के लिए पुलिस उनके मकान तोड़ रही है. उसी तरह से खंडवा में भी कार्रवाई की जाए. रानी की हत्या करने वाले आरोपी कौशल मोहे का मकान तोड़ा जाए. उससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं. आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में तीन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. क्षेत्रवासियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा को आरोपी कौशल को फांसी देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
31 जनवरी की रात कब्रिस्तान रोड पर कौशल मोहे ने भाई-बहन विकास और रानी कोचले पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी. रानी के पेट में आरोपी कौशल ने चाकू मार दिया था. इससे गंभीर रूप से घायल रानी की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी. भाई विकास को जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया था. इस मामल में पुलिस ने कौशल मोहे और उसकी दादी नीलाबाई पर प्रकरण दर्ज किया गया था.