खंडवा। जिले के पंधाना विधानसभा से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने राजगढ़ के थप्पड़ कांड को लेकर विवादित बयान दिया है. विधायक राम दांगोरे ने अधिकारियों को धमकी भरे अंदाज में कहा की बस 4 साल रुक जाओ फिर ऐसे अधिकारियों को मैं अपने क्षेत्र में ट्रांसफर कराऊंगा और एक एक को देख लूंगा.
राम दांगोरे ने राजगढ़ की घटना पर कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की शपथ लेकर आप कलेक्टर बनी हैं. क्या ऐसी शिक्षा आपको दी गई हैं, कि आप कानून हाथ में लेकर एक तिरंगे थामे व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जा रहा हैं. मैं ऐसे अधिकारियों से खुलेआम कहता हैं कि इतनी चापलूस मत बनो कि हमें याद रह जाए. जब चार साल के बाद जब हमारी सरकार आएगी तो ऐसे अधिकारियों का मैं पंधाना ट्रांसफर कराऊंगा. फिर देखेंगे ये लोग क्या करते हैं.