खंडवा: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है. फिलहाल 7 पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. वहीं दो नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद शहर के एक शख्स को डिस्चार्ज कर दिया गया. यह मरीज पिछले कई दिनों से भर्ती था.
47 पॉजिटिव मरीजों के साथ खंडवा रेड जोन में शामिल हो चुका है. यहां अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 31 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं आज एक और मरीज की छुट्टी हो गई.
खंडवा: कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज हुआ एक और शख्स
खंडवा का सराफा निवासी एक शख्स लंबे समय से कोरोना से संक्रमित था. जिसकी आज दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब मौजूदा समय में कोविड केयर सेंटर में कुल 6 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं जिनका उपचार चल रहा है.
कोरोना संक्रमित मरीज की नेगेटिव रिपोर्ट के बाद डिस्चार्ज
सराफा निवासी एक व्यक्ति लंबे समय से कोरोना से संक्रमित था. जिसकी आज दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब मौजूदा समय में कोविड केयर सेंटर में कुल 6 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं जिनका उपचार चल रहा है.