खंडवा।जिले में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में संपूर्ण जिले में आगामी 3 मई तक सभी तरह की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई और इसके बाद एक नया आदेश जारी किया गया. जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार अति आवश्यक वस्तु की सेवाएं ही अल्प समय के लिए जारी रहेंगी. साथ ही इनमें आम लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग और साफ-सफाई की व्यवस्था रखने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं इससे पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन में छूट दी गई थी, जिसके अनुसार कंटेनमेंट एरिया के बाहर कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी.
बैठक में खंडवा-बुरहानपुर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी, कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह के अलावा सभी वरिष्ठ आला अधिकारी मौजूद रहे. सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि, इस बैठक में निर्णय लिया गया कि, जो गली मोहल्लों की किराना दुकानें हैं, उन्हें सुबह 8-12 बजे तक छूट दी जाएगी, जिससे आम लोगों की परेशानी दूर हो सकें. वहीं बड़ी दुकानें, होटल और चाय की दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध रहेगा.