खंडवा।अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले कांग्रेस के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान को छुट्टा सांड कह दिया. अपनी चुनावी सभा के तहत खंडवा के सिंगोट पहुंचे दिग्विजय सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान छुट्टे सांड हो चुके हैं.
पेट्रोल, डीजल, गैस, खाने के तेल और तमाम जरूरी चीजों की कीमत बढ़ाकर मोदी जी देश की आम जनता गरीब किसानों को लूटने पर तुले हैं, जबकि बड़े उद्योगपतियों को टैक्स में हर साल भारी छूट दी जा रही है. इसलिए यदि इन छुट्टे सांडों पर नियंत्रण करना है तो जिस तरह बैलों को हल में जोतने से पहले उनकी नाक में नकेल डाली जाती है उसी तरह इन तीनों को नकेल डालनी पड़ेगी. नकेल डालने का एक ही तरीका है कि उपचुनाव में मोदी को सबक सिखा दो.
दिग्विजय की भाजपा को चुनौती
दिग्विजय ने कहा कि अगर पेट्रोल और डीजल पर कांग्रेस के समय जितनी सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगती थी, उतनी कर दी जाए तो पेट्रोल 22 रुपए लीटर और डीजल 28 रुपए प्रति लीटर पर कम हो जाएगा. लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी. दिग्विजय ने आगे कहा कि वैक्सीन पर खर्च आया 20 हजार करोड और पेट्रोल-डीजल से टैक्स साढ़े 3 लाख करोड़ इकट्ठा किया. यह पैसा गरीब और आम आदमी की जेब से निकाला और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को 1 लाख 25 हजार करोड़ सालाना टैक्स में रियायत दे दी.
दिल्ली में बनेगा प्रधानमंत्री का नया महल
आम आदमी से पेट्रोल और डीजल के नाम पर पैसा वसूल कर दिल्ली में मोदी जी अपने लिए 11 हजार करोड़ का बंगला बनवा रहे हैं. उपराष्ट्रपति जी के लिए आठ हजार करोड़ का बंगला बन रहा है.