खंडवा\झाबुआ\दमोह| श्रावण के पहले सोमवार को देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतारों में लगे रहे. अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भक्तों ने भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए दूध, जल और बेलपत्र से अभिषेक कराया.
शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब झाबुआ के शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
झाबुआ में सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के मंदिरों का आकर्षक श्रृंगार भी किया था. इस अवसर पर अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने कांवड़ यात्रा भी निकाली. श्रावण मास में देवझिरी में बहने वाले गोमुख कुंड से मां नर्मदा का जल कांवड़ में भरकर कांवड़ियों ने शिवालयों में विराजमान भोले बाबा का जलाभिषेक कराया.
दमोह के जागेश्वर नाथ धाम में लगा भक्तों का तांता
जिले में 13वें ज्योतिर्लिंग की मान्यता प्राप्त जागेश्वर नाथ धाम में भी भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से भगवान की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर विशेष रूप से भगवान जागेश्वर नाथ का श्रृंगार किया गया. इसके अलावा जिले के जागेश्वर नाथ धाम के अलावा जटाशंकर धाम, नोहिलश्वर, मढ़कोलेश्वर, कोडल शिव मंदिर, गौरी शंकर मंदिर सहित अन्य प्रमुख स्थानों में भी भक्तों तांता लगा रहा.