खंडवा। देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भक्त शिवालयों में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर में भी अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जहां भक्तों ने बेलपत्र और दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया.
महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, बेलपत्र और दूध से भक्तों ने किया भोलेनाथ का अभिषेक - खंडवा
देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भक्त शिवालयों में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर में भी अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जहां भक्तों ने बेलपत्र और दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया.
बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर तड़के से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा. हर कोई भगवान शिव की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिख रहा है. ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर बाबा भोलेनाथ से मांगी हर मुराद पूरी होती है. इसलिए महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के प्रिय वस्तु से जलाभिषेक कर उन्हें प्रसन्न करने में लगे रहे. इस अवसर पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर मंदिर को फूल और गुब्बारों से आकर्षक सजावट की गई है.
हिंदू मान्यताओं के अनुसार आज के दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. इस अवसर पर भक्त उपवास रखकर भगवान शंकर की उपसना करते हैं. इसके साथ ही भक्त आज रात जागरण भी करते हैं. वहीं ओंकारेश्वर में भी प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आए भक्त लंबी कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. बताया जा रहा है कि ओंकारेश्वर बारह ज्योतिर्लिंगों में चौथे स्थान पर आता है.