खंडवा। जिला प्रशासन ने लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी कर ओंकारेश्वर मंदिर सहित सार्वजानिक स्थानों को अनलॉक कर दिया है. इसके बावजूद लोग लापरवाह होकर नाक और मुंह के नीचे मास्क लगाए घूम रहे हैं. लोग पुलिस को देखते ही बचने के लिए मास्क सही लगा लेते है. तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए आ रहे लोग भी कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रखकर मंदिर में घुम रहे है.
- श्रद्धालु नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन
ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने आए श्रद्धालु भी कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है. शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालु कोरोना के नियमों का पालन करते नहीं दिखे. कई जगह पर तो श्रद्धालु मास्क को नाक के निचे या माथे पर लगाए दिखे.