खंडवा। मांधाता विधायक नारायण पटेल की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. हमलावरों ने कार से विधायक की जीप को कट मारकर टक्कर मारने की कोशिश की. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना नर्मदा नगर थाना क्षेत्र के मोहना के पास की है. विधायक के ड्रायवर ने जैसे तैसे गाड़ी को पलटने से बचाया. आरोपियों ने कार से कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन विधायक के गनमैन और ड्रायवर बाहर निकले तो आरोपी गाड़ी लेकर भाग गया. बाद में पुनासा के पास दोनों आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सोमवार को हुई घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश है. घटना के बाद विधायक नारायण पटेल नर्मदा नगर थाने पहुंचे. यहां विधायक के वाहन चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मंडलोई ने बताया कि वह विधायक पटेल को लेकर ओंकारेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. कार में विधायक पटेल, उनके पीए राघव पांडेय, गनमैन विजय पाल मौजूद थे, इसी बीच यह घटना घटी.