मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक की हत्या कर नाले में फेंका शव, पुलिस जांच में जुटी

खालवा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नाले में मिला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Khalwa police station
खालवा थाना

By

Published : Feb 14, 2021, 3:53 AM IST

खंडवा।ग्राम गुलाईमाल में नाले में तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. हत्यारों ने युवक की धारदार हथियार से हत्या करके नाले में शव फेंक दिया. अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. हत्यारों की तलाश कर रहे हैं.

बुधवार से लापता था युवक

ग्राम गुलाई माल में जामन नाले के पास शनिवार को सुबह करीब 10 बजे 28 वर्षीय रशीद पुत्र बच्चू कुरैशी का शव मिला. गांव के कुछ लोगों ने शव देखने के बाद रशीद के परिजनों को उसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद नाले पर लोगों की भीड़ लग गई. रशीद के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान थे. मृतक के भाई वाहिद कुरैशी ने बताया कि रशीद तीन दिन से लापता था. उसकी तलाश कर रहे थे. शनिवार को सुबह रशीद का शव नाले में पड़ा मिला. वाहिद ने आरोप लगाया कि हथियारों से हमला कर रशीद की हत्या की गई है.

संदिग्धों से पूछताछ

सिर व गर्दन पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान हैं. इधर घटना की जानकारी मिलने पर खालवा थाने से खालवा थाना प्रभारी राधेश्याम चौहान समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की गई. गांव में यह चर्चा जोरों पर है कि रशीद की अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध एक संदिग्ध से भी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details