खंडवा। इंदौर के मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह यातायात सुरक्षा सप्ताह के मौके पर खंडवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खंडवा की सड़कों पर अपने पारंपरिक अंदाज में ट्रैफिक को कंट्रोल किया. वहीं उन्होंने लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की भी अपील की. डांसिंग कॉप रंजीत का कहा कि कोई भी शहर लोगों के सहयोग से ही अच्छा बनता है और पुलिस अच्छा काम कर पाती है.
डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पहुंचे खंडवा, अपने अंदाज में किया ट्रैफिक कंट्रोल
मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह यातायात सुरक्षा सप्ताह के मौके पर खंडवा पहुंचे. इस दौरान उन्होनें पारंपरिक अंदाज में ट्रैफिक को कंट्रोल किया और लोगों से यातायात के नियमों का पाल करने की अपील की.
डांसिंग कॉप के नाम से देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुके रंजीत सिंह ने खंडवा में अपने पारंपरिक अंदाज में यातायात को कंट्रोल किया. उन्होंने यहां भी अपने अंदाज में वाहनों को दिशा निर्देश दिए, वहीं यहां मौजूद लोगों ने भी उनके दिशा-निर्देशों का बखूबी पालन किया. इस मौके पर रंजीत ने कहा कि किसी भी शहर के आम नागरिक, शहर को बनाते हैं. लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरूक हो और पुलिस का सहयोग करें तो शहर अच्छा बनता हैं. उनका कहना है कि हमारे देश में हर साल डेढ़ लाख लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं. हमारे नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए.
रंजीत सिंह का कहा कि कि इंदौर में यातायात नियमों के बेहतर पालन से हम 26 प्रतिशत सड़क हादसों में कमी ला पाए हैं. अपने जैसे 40 पुलिस जवानों को अपनी जैसी ट्रेनिंग दे रहे हैं. बल्कि 6 जवान खुद उनके जैसे काम कर रहे हैं.