मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवाः अपराधों में आई 20 प्रतिशत की कमी, 2018 में 655 तो 2019 में दर्ज किए गए 544 मामले - Superintendent of Police Dr. Shivdayal Singh

खंडवा जिले में बीते साल अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी आई है. पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी लाना उनकी पहली प्राथमिकता है.

Crime in Khandwa district decreased by 20 percent
खंडवा जिले में अपराधों में आई कमी

By

Published : Jan 15, 2020, 11:08 AM IST

खंडवा।जिले में बीते साल कुल अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी आई है. आंकड़ों के मुताबिक सभी तरह के अपराधों में कमी दर्ज की गई है. वहीं जघन्य अपराधों में भी भारी कमी देखने को मिली. खंडवा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने बताया कि, संगठित अपराध, लूट, डकैती, दुष्कर्म, हत्या के साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी लाना पहली प्राथमिकता है, पुलिस इसे लेकर प्रयास कर रही हैं.

खंडवा जिले में अपराधों में आई कमी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीते साल सभी तरह के अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी आई है. जिनके आंकड़े भी बताए गए.

हत्या के मामले
2018 में 25
2019 में 19

हत्या के प्रयास
2018 में 26
2019 में 23

डकैती के मामले
2018 में 1
2019 में 0

दुष्कर्म के मामले
2018 में 129
2019 में 117

2018 में कुल 655 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2019 में कुल 544 मामले दर्ज हुए. इस तरह अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी आई है.

स्कूल-कॉलेज में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष जागरुता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details