खंडवा। नगर निगम उपायुक्त दिनेश मिश्रा ने टीम के साथ खड़कपुरा क्षेत्र में अग्रवाल धर्मशाला के पास स्थित कंचन प्लास्टिक के संचालक अमित जैन के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. निगम प्रशासन ने यहां स्थित गोदाम में से 5 क्विंटल से अधिक अमानक पॉलीथिन बरामद की.
पॉलीथिन के गोडाउन पर निगम का छापा पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 1 लाख रुपए की अमानक पॉलीथिन बरामद की गई. नगर निगम उपायुक्त दिनेश मिश्रा ने बताया कि व्यवसाई जैन पर कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है. पूर्व में भी व्यवसाई के गोडाउन से पॉलीथिन जब्त की गई थी. यह दूसरी बार करवाई की गई है. जुर्माना करने के साथ ही व्यवसाई से शपथ पत्र लिखवाया गया है कि अब वह अमानक पॉलीथिन का विक्रय नहीं करेगा. इसके बाद भी अगर फिर से व्यवसाई के यहां से पॉलीथिन जब्त होती है तो प्रकरण दर्ज कराया जाएगा.
40 माइक्राउन से कम थिकनेस की पॉलीथिन पर प्रतिबंध
प्रदेश सरकार ने 40 माइक्राउन से कम थिकनेस की पॉलीथिन के उपयोग पर जनस्वास्थ्य को देखते हुए प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद पॉलीथिन व्यवसाय करने वाले अमानक स्तर की पॉलीथिन बेच रहे है. इन पर कार्रवाई के लिए निगम का अमला आज मैदान पर निकला था. इसके पहले भी निगम ने अमानकर पॉलीथिन के खिलाफ कई बार कार्रवाई कर चुका है.