मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान संदिग्ध SI की मौत, बेटा भी है कोरोना पॉजिटिव

आरपीएफ थाने में पदस्थ कोरोना संदिग्ध सब इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई, 18 मई को SI और उनके बेटे की कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट का इंतजार है.

File photo
फाइन फोटो

By

Published : May 24, 2020, 7:05 PM IST

खंडवा। आरपीएफ थाने में पदस्थ 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई, सब इंस्पेक्टर के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, फिलहाल सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर को शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन मात्र 40 था, जो बहुत कम होता है. ऑक्सीजन देने के बाद ये बढ़कर 80 जरूर हुआ, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती देख उन्हें इंदौर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

डॉ. शर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर में कोरोना संक्रमण के प्राथमिक लक्षण थे. उनकी और उनके बेटे का कोरोना सैंपल 18 मई को लिया गया था. जिसमें बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है. बेटे की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें खंडवा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

सब इंस्पेक्टर के साथी आरपीएफ थाना प्रभारी टीआई महेंद्र कुमार खोजा ने बताया कि वे 13 मई तक ड्यूटी पर थे. तभी उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए छुट्टी दी गई थी. उनके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे उनके भी संक्रमित होने की आशंका है. इस स्थिति को देखते हुए आरपीएफ के तमाम स्टाफ का भी टेस्ट कराया जा रहा है. ड्यूटी के दौरान मौत होने के कारण सहायता का आश्वासन उच्च अधिकारियों ने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details