खंडवा। जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, कोरोना सैम्पलों की बड़ी संख्या को देखते हुए खंडवा जिला प्रशासन और जिला आपदा प्रबंधन ने मध्यप्रदेश शासन से खंडवा मेडकिल कॉलेज में ही कोरोना सैम्पलों की जांच की मांग की थी. जिसे एम्स भोपाल ने स्वीकृति दे दी है. एम्स भोपाल ने खंडवा मेडकिल कॉलेज को 10 पॉजिटिव सैम्पल जांच के लिए दिया है. जिसे मेडकिल कॉलेज की कोरोना टेस्टिंग लैब में जांच के बाद भोपाल भेजा जाएगा और परिणाम सही पाए जाने के बाद खंडवा में कोरोना सैम्पलों की जांच शुरू हो जाएगी. खंडवा मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच शुरू होने से पूरे निमाड़ को जल्दी कोरोना की रिपोट्स मिलने लगेगी. ईटीवी भारत ने खंडवा मेडिकल कॉलेज के डीन अनंत पवार से बातचीत की.
खंडवा में ही होगी कोरोना सैंपलों की जांच भोपाल एम्स ने दी अनुमति
डीन अनंत पवार ने बताया कि एम्स से खंडवा मेडकिल कॉलेज को कोरोना जांच की स्वीकृति मिल चुकी है. एम्स की गाइडलाइन के अनुसार लैब तैयार है और इंदौर से कोरोना टेस्टिंग लैब मशीन भी आ चुकी है. पहले दौर में भोपाल एम्स से 10 कोरोना सैम्पल जांच के लिए आए हैं. जिसकी रिपोर्ट भोपाल एम्स भेजी जाएगी. जिसके बाद एम्स जांच रिपोर्ट सही पाने पर जांच को हरी झंडी दे देगा और खंडवा में ही कोरोना की जांच हो पाएगी. जिससे पूरे निमाड़ के सैम्पलों की जांच हो सकेगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज में सभी तरह की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. डीन ने कहा कि अभी कुछ निश्चित तौर पर नहीं कह सकते हैं कि कितने दिनों में कोरोना वायरस की जांच शुरू हो जाएगी. एम्स की कार्यप्रणाली तेज है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि जल्द से जल्द खंडवा में कोरोना सैंपल की जांच मेडिकल कॉलेज में शुरू की जाएगी.
इंदौर से कोरोना टेस्टिंग मशीन पहुंची खंडवा
जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में खंडवा मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना सैम्पलों की जांच कराने की मांग उठी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन, सांसद और विधायकों ने सरकार से इसकी मांग की थी. जिसके बाद इंदौर से कोरोना टेस्टिंग मशीन खंडवा लाई गई और मेडिकल कॉलेज में लैब तैयार किया गया, अब इसकी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कोरोना वायरस की जांच शुरू हो जाएगी.