मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: खंडवा का रिकवरी रेट प्रदेश में सबसे अव्वल, 280 में से 241 मरीज हुए ठीक

खंडवा जिले का रिकवरी रेट तकरीबन 86 फीसदी है. ये मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा है. वहीं अब तक जिले में कुल 280 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 241 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Khandwa's recovery rate
खंडवा का रिकवरी रेट प्रदेश में सबसे अव्वल

By

Published : Jun 15, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:10 PM IST

खंडवा। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, अब कोरोना के मामलों की तेज रफ्तार कम हो गई है. वहीं दूसरी ओर राहत की बात ये भी है कि पूरे प्रदेश के लिहाज से देखा जाए तो खंडवा का रिकवरी रेट तकरीबन 86 फीसदी है. ये मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा है, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा चिंता बढाने वाला है. अब तक खंडवा में कोरोना संक्रमण से 17 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

खंडवा का रिकवरी रेट प्रदेश में सबसे अव्वल

खंडवा में अब तक 280 कोरोना के मामले

खंडवा में कोरोना संक्रमण की शुरूआत 8 अप्रैल से हुई थी. इस दिन पहला मामला सामने आया था. वहीं 69 दिन बाद आज तक 280 मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टरों के मुताबिक मई के महीने में खंडवा जिले में कोरोना महामारी का विकराल रूप देखने को मिला था. जिसके बाद मामलों में कमी देखी जा रही है. वहीं जिले में 280 पॉजिटिव मरीजों में से 241 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इन आंकड़ों के हिसाब से खंडवा का रिकवरी रेट लगभग 86 फीसदी है जो पूरे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा है. लेकिन मौतों के आंकड़े चिंताजनक हैं.

अब तक 17 मौतें

जिले में अब तक 17 मौतें हो चुकी हैं. जिनमें 10 मृतकों में मौत की वजह बुर्जग और पुरानी खतरनाक बीमारी होना है. जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि खंडवा में 8 अप्रैल को पहला मामला सामने आया था. उसके बाद अप्रैल महीने खत्म होते-होते 47 मामले सामने आ चुके थे. यहां तक स्थिति नियंत्रण में थी, लेकिन इसके बाद मई के महीने में जिले में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ. जब पूरे महीने में 201 पॉजिटिव मामले सामने आए.

खंडवा में जल्द सब हो जाएगा सामान्य

वहीं इस जून महीने में अब तक 32 मामले सामने आ चुके हैं और अब इस महीने में अगर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज नहीं आते हैं, तो ये अच्छा संकेत होगा. डॉ योगेश शर्मा ने उम्मीद जताई कि इस माह के अंत तक इसी तरह कोरोना के इक्के-दुक्के मरीज ही आते रहे, तो खंडवा में जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन लोगों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, जैसे एहतियात बरतना बेहद जरूरी है.

देश भर में कोरोना वायरस के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार आ रहे हैं. इंदौर और भोपाल में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ भी रहे हैं, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में लागातार सुधार हो रहा है.

ये भी देखें-

  • मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार आ रहे हैं.
  • इंदौर और भोपाल में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ भी रहे हैं.
  • अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में लागातार सुधार हो रहा है.
  • मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना महामारी की रैंक में मध्यप्रदेश अब देश में 8वें स्थान पर पहुंच गया है
  • प्रदेश में रिकवरी रेट अब 71.1 प्रतिशत हो गया है और डबलिंग रेट भी 34 दिन हो गया है.
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि 'मध्यप्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने की गति दिनों दिन तेज हो रही है, प्रदेश में रिकवरी रेट 71.1 फीसदी हो गया है.
  • वहीं डबलिंग रेट 34.1 दिन है, जबकि देश में 18.4 दिन है.
Last Updated : Jun 15, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details