मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Covid-19 Update: 10 हजार प्रवासी मजदूरों में एक भी नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव - Delhi Merkas

दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, इंदौर और भोपाल से आये 9 हजार 856 प्रवासी मजदूरों में से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.

Corona-positive did not come out in the laborers
देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों में नहीं निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 19, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 3:33 PM IST

खण्डवा। मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 1400 से ऊपर मामले हो गए हैं. जिसमें प्रदेश में 69 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज 900 के करीब पहुंच गए हैं और वह रेड जोन में हैं. वहीं ग्वालियर कोविड-19 से मुक्त हो गया है. इसके अलावा खंडवा में भी कोरोनो अपने पैर पसारने में असफल रहा है.

देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों में नहीं निकला कोरोना पॉजिटिव

खण्डवा के स्वास्थ्य केंद्र हरसूद पर अब तक 2 हजार 600 लोगों और स्वास्थ्य केंद्र खालवा में 7 हजार 256 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इसके साथ ही 9 हजार 856 लोगों को होम कोरेंटीन किया गया है. जिलेमें केवल एक व्यक्ति ही कोरोना संदिग्ध पाया गया था. जो दिल्ली मरकज से आया था. उसे जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. जिसकी जांच निगेटिव आयी थी.

खण्ड चिकित्सा अधिकारी महेश जैन ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि के लिए एक स्वास्थ्य टीम का गठन किया है, जिसमें आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, इंदौर और भोपाल से आये प्रवासी मजदूरों में से एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं निकला है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details