मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संंक्रमित ASI की मौत, दो आरक्षक होम क्वारंटाइन - खंडवा न्यूज

कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच संक्रमण की चपेट में आने से एएसआई की उपचार के दौरान मौत हो गई.

कोरोना संंक्रमित ASI की मौत
कोरोना संंक्रमित ASI की मौत

By

Published : Apr 18, 2021, 11:43 PM IST

खंडवा। कोरोना संक्रमित एएसआई की मौत से जिला पुलिस विभाग में हड़कंप का माहौल है. बीते 13 अप्रैल को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें धार के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. एएसआई के संपर्क में दो आरक्षकों के आने की भी सूचना है, जिन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.


रिपोर्ट में हार्ट 70 प्रतिशत संक्रमित

दरअसल, पुलिस लाइन में तैनात एएसआई ने कोरोना के लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट कराया, जिसकी जांच रिर्पोट नेगेटिव आई, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पुलिसकर्मी ने अवकाश ले लिया था. वे अपने मुल निवास स्थान धामनोद चले गए थे. यहां कुछ दिन बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हे धार ले जाया गया. यहां धार के जिला अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा था. इस दौरान एक्स-रे रिपोर्ट में उनका हार्ट 70 प्रतिशत संक्रमित पाया गया था.

उपचार के दौरान मौत

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके उपचार में स्वास्थ टीम लगी हुई थी. इस बीच शनिवार को उनकी मौत हो गई. एएसआई की मौत से जिले के पुलिस महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है. कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि 13 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

प्रदेश के पास डिमांड से ज्यादा ऑक्सीजन, 37 जिलों में लगेंगे प्लांट: शिवराज

विवाद के बाद हुए थे लाइन अटैच

26 मार्च को कोतवाली थाने में किसी मामले को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के पुर्व अध्यक्ष अरूण दुबे पहुंचे थे. इस दौरान एएसआई पर अभद्रता का आरोप लगाया था. इसके बाद अधिवक्ताओं ने एएसआई के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अगले दिन 27 मार्च को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एएसआई को लाइन अटैच कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details