मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में अब तक 600 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक, 20 मरीजों की हो चुकी है मौत - खंडवा में कोरोना संक्रमित मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खंडवा जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 ते करीब पहुंच गया है, जबकि 20 मरीजों की मौत हो चुकी है, राहत की बात ये है कि 600 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Corona patients increase to 692 in khandwa
खंडवा में कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Aug 8, 2020, 5:34 AM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खंडवा जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 ते करीब पहुंच गया है. खंडवा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वर्तमान में जिले में 692 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि इनमें से 600 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी हैं. अगस्त के 7 दिनों में आंकड़ा 500 को पार कर चुका हैं. जिसके चलते अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 692 हो चुकी है. जिसमें से 600 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 20 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं जिला अस्पताल के आइसोलेशन में 64 मरीज भर्ती हैं. जबकि 8 मरीजों का इलाज इंदौर में किया जा रहा हैं. जिले में अब तक यहां 14 हजार 204 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 690 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले का रिकवरी रेट 86.70 प्रतिशत हैं. वहीं जिले में फिलहाल 110 कंटेनमेंट क्षेत्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details