खंडवा। बैतूल लोकसभा सीट के मतदान जारी है. इसी बीच मतदान करने पहुंचे पूर्व मंत्री विजय शाह और कांग्रेस नेता बसंत पवार के बीच तीखी नोकझोंक हुई है. विवाद बढ़ता देख विजय शाह की पत्नी भावना शाह ने बीच बचाव किया.
वोटिंग करने पहुंचे पूर्व मंत्री विजय शाह और कांग्रेसियो में विवाद, मारपीट की नौबत, पत्नी ने किया बीच-बचाव - बीजेपी
खंडवा के आशारपुर में बने पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे पूर्व मंत्री विजय शाह और कांग्रेस नेता बसंत पवार के बीच तीखी नोकझोंक हुई है.
घटना आशारपुर के मतदान केंद्र की है. मामले की जानकारी लगते ही आशापुर के मतदान केंद्रों पर स्पेशल फोर्स फेजी गयी है. जानकारी के अनुसार विजय शाह जब मतदान केंद्र के अंदर वोट डालने पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विक्ट्री साइन दिखाते हुये लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की बात कहने लगे.
इस बात पर ऐतराज जताते हुये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. जिस पर विजय शाह और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी. मामला इतना बढ़ बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत तक आ गई. हालांकि मामले को शांत कराकर मौके से भीड़ को हटाया गया है.