खंडवा। जिले में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत मंजूर हुए लाखों रुपए के निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं. गांधी चौक से कब्रिस्तान तक बन रही सड़क 2 साल बाद भी पूर्ण होती नजर नहीं आ रही है.
मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत उत्कृष्ट सड़कों और नालियों के निर्माण के लिए शासन द्वारा 3 करोड़ 46 लाख 42 हजार रुपए मंजूर हुए थे, मगर सड़क का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार की लापरवाही अब प्रशासन पर भारी पड़ रही है. ठेकेदार अधिकारियों के आदेशों को भी धता बता रहा है, जो अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. आनन-फानन में सीसी सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा वार्ड क्रमांक-02 और 03 में चालू कर दिया गया है. समय सीमा में कार्य नहीं पूर्ण करने का मामला जब उच्च अधिकारियों के समक्ष पहुंचा, तो ठेकेदार द्वारा सीसी रोड में बेस को सही किए बगैर रोड बनाना चालू कर दिया गया. अनियमितापूर्वक किए गए निर्माण कार्य को देख सीएमओ मंशाराम बडोले ने हरिओम कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने की प्रकिया शुरू कर दी है. साथ ही कार्य नहीं करने के नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं.
लोगों को नहीं मिल रहा सुविधा का लाभ
मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत काम समय पर पूरे नहीं होने से लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आवागमन में असुविधा हो रही है. शहर में सड़कों की हालत बेहद खराब है, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कलेक्टर की फटकार और सीएमओ के नोटिस के बावजूद भी ठेकेदार नहीं सुधर पा रहे हैं.