खंडवा। कलेक्टर अनय द्विवेदी ने शहर में कंटेंनमेंट जोन की पुरानी गाइडलाइन को बदलकर अब नई गाइडलाइन के तहत कंटेनमेंट एरिया का दायरा कम कर दिया है. इसके साथ ही वहां अलग-अलग टीमें लगाई गईं हैं, जो वहां सभी तरह का प्रबंधन कर रही हैं.
कलेक्टर अनय द्विवेदी ने जिले में लॉकडाउन में जारी नियमों में बदलाव की बात कही थी. वहीं अब इसके चलते विभिन्न कंटेंनमेंट जोन का दायरा कम करके उन्हें सुव्यवस्थित बनाया जा रहा हैं. कलेक्टर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, उन्हें सरकारी गाइडलाइस के तहत पॉजिटिव मामले के घर के आस-पड़ोस के कुछ घरों या गलियों को ही सील किया जाएगा. बाकी जगह को खोल दिया जाएगा, ताकि लोगों को सामान्य आवागमन में हो रही समस्या से निजात मिल सके.