खंडवा। कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं भोपाल व्यवसायी पूर्व गोविंद गोयल निमाड़ चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों व्यापार से जुड़ी समस्या के लिए खंडवा पहुंचे. यहां उन्होंने खंडवा के व्यापारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष पहुंचे खंडवा, व्यापारियों से जानी उनकी समस्याएं - मुख्यमंत्री कमलनाथ
कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की व्यापार से जुड़ी समस्या सुलझाने के लिए खंडवा आए, जहां उन्होंने व्यापारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी.
कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल द्वारा पिछले वर्ष जनवरी में फेडरेशन ऑफ एमपी फॉर इंडस्ट्री सर्विसेज एंड ट्रेड नामक संस्था बनाई. अपनी संस्था को लेकर खंडवा के व्यापारियों के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने निमाड़ के व्यापारी को उनकी संस्था से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि निमाड़ कॉटन का हब हैं, लेकिन मंडी टैक्स अधिक होने के कारण वो उद्योग महाराष्ट्र चले गए. इससे निमाड़ के उद्योग को काफी बड़ा नुकसान हुआ. मध्यप्रदेश उद्योगों के मामले में पड़ोसी राज्यों से पिछड़ा हुआ है. व्यापार की सभी समस्याओं को शासन तक उठाने के लिए उनकी संस्था सदैव तत्पर है.
उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि कमलनाथ व्यापार को समझते हैं मध्यप्रदेश में व्यापार ग्रोथ कर सकता हैं. यह पूरे देश के मध्य में हैं बस व्यापार की छोटे झटके दूर हो जाए तो यहां व्यापार बढ़ सकता हैं. उन्होंने व्यापारियों की सभी मांगे को मुख्यमंत्री कमलनाथ से साझा करने का आश्वासन दिया हैं.