खंडवा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गरीबों के लिए न्याय न्यूनतम आय योजना पेश कर रही हैं. खंडवा में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने जहां इस योजना की तारीफ की, वहीं मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री 15 लाख का सूट पहनते हैं और गरीबों की इस योजना का विरोध करते हैं. इससे पहले भी संसद में उन्होंने मनरेगा का भी विरोध किया था.
न्याय योजना के विरोध पर भड़की कांग्रेस प्रवक्ता, कहा- 15 लाख का सूट पहनने वाले कर रहे हैं गरीबों की योजना का विरोध - इंदौर
कांग्रेस गरीबों के लिए न्याय न्यूनतम आय योजना पेश कर रही हैं.इस योजना के तहत 5 करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये खाते में दिए जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार इसका विरोध कर रही है जिसके विरोध पर कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने बीजेपी पर हमला किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी न्याय न्यूनतम योजना की घोषणा कर दी हैं, जिसके जरिए वह गरीबों के साथ न्याय करना चाहती है. इस योजना के तहत 5 करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये खाते में दिए जाएंगे, जिससे लगभग 25 करोड़ नागरिकों को फायदा मिलेगा. 2008-09 में यूपीए सरकार ने किसानों को 72 हजार करोड़ रुपये कर्जा माफ किया था. मध्यप्रदेश सरकार ने 25 लाख 25 हजार किसानों का कर्जा माफ कर दिया हैं और यह 50 लाख किसानों तक किया जाएगा.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया और ना ही 15 लाख रूपये लोगों के खाते में डाले गए. उन्हें जवाहर लाल नेहरु तो याद रहते हैं लेकिन खुद के वादे याद नहीं रहते. दूसरी ओर नोटबंदी जीएसटी ने गरीबों और देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी हैं. वहीं उन्होंने एयर स्ट्राइक पर तंज कसते हुए कहा कि वे पाकिस्तान को जवाब नहीं लव लैटर लिखते हैं, उन्हें देश की सेना पर विश्वास है पर पीएम मोदी पर विश्वास नहीं है.