मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के घंटानाद पर कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार, कहा- केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया - khandwa news

कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदेशव्यापी घंटानाद प्रदर्शन शुरु हो गया है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ ढोल-मजीरा बजाये तो बेहतर होगा.

बीजेपी के घंटानाद पर कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार

By

Published : Sep 12, 2019, 3:05 AM IST

खंडवा। बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी घंटानाद प्रदर्शन शुरु कर दिया है. इस प्रदर्शन का जवाब देने कांग्रेस भी मैदान में उतर गई है. खंडवा में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रवि सक्सेना ने भाजपा के घंटानाद प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी केंद्र सरकार के खिलाफ ढोल-मजीरा बजाये तो बेहतर होगा, क्योंकि केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. देश मंदी की मार झेल रहा है.

बीजेपी के घंटानाद पर कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ घंटा, थाली और पुंगी बजाकर अनूठा विरोध किया गया. इसी के जवाब में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रवि सक्सेना ने खंडवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर जवाबी हमला किया. रवि सक्सेना ने केंद्र सरकार ने देश को मंदी के दौर में ला दिया है, जीडीपी दर पांच से नीचे आ गई है. बेरोजगारी अपने चरम पर है. कमलनाथ की सरकार तो दिन रात जागकर प्रदेश का विकास करने में लगी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के 25 लाख किसानों का कर्जा माफ कर चुकी है. किसनों की आय बढ़ाने के लिए उनकी उपज के अनुरूप हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे. कांग्रेस के राज में प्रदेश का क्राइम का ग्राफ 45 प्रतिशत तक गिरा है. चौतरफा सड़कों के गड्डों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में सड़के बनी थीं, इस साल की बारिश ने उनके भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details