मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार का विरोध कर कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, दी ये चेतावनी

खंडवा जिले के पंधाना में कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

Congress submitted memorandum
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 24, 2020, 10:42 PM IST

खंडवा। पंधाना में कांग्रेस ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस नेत्री छाया मोरे ने बताया कि पूरा देश महामारी से लड़ रहा है और भाजपा सरकार ने पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल-डीजल के दामों में 9 रूपए से अधिक की बढ़ोत्तरी की है. अगर भाजपा सरकार ने अपनी तानाशाही खत्म नहीं की तो उग्र आंदोलन करेंगे.

सरकार का पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि करना जनविरोधी निर्णय है. प्रदेश में एक जून को पेट्रोल 77.56 रूपए और डीजल 68.27 रूपए प्रति लीटर था. बुधवार को पेट्रोल 87.16 रूपए और डीजल 78.33 रूपए प्रति लीटर मिल रहा है. 22 जून तक 22 दिन में पेट्रोल पर करीब 9 रूपए और डीजल के दामों में 9.46 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर सरकार जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है.

पहले से ही प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है. पिछले तीन महीने से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हैं. इसी को लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details