मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- अब BJP को महंगाई हेमा मालिनी लगती है, स्मृति ईरानी बूढ़ी हो गईं

उपचुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता अरुण यादव ने हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लिए महंगाई अब हेमा मालिनी हो गई है, और स्मृति ईरानी बूढ़ी.

अरुण यादव भूले शब्दों की 'मर्यादा'
अरुण यादव भूले शब्दों की 'मर्यादा'

By

Published : Oct 20, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 8:37 PM IST

खंडवा।खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसको देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस नेता अरुण यादव का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्हें शब्दों की मर्यादा लांघते देखा जा सकता है. दरअसल पंधाना में अरुण यादव एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने मंच से कहा किराजू भाई स्मृति ईरानी याद आ रहीं हैं, ओ तो डोकरी हो गईं. भाजपाईयों के लिए महंगाई अब हेमा मालिनी बन गई हैं, हमारे जमाने में मंहगाई डायन थी.

अरुण यादव भूले शब्दों की 'मर्यादा'

अरुण यादव ने लांघी शब्दों की मर्यादा

कांग्रेस नेता अरुण यादव बुधवार को पंधाना में कांग्रेस प्रत्याशी ठाकूर राजनारायण सिंह की जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मंच से कहा, '2004 और 2009 में देश में हमारी सरकार बनी. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बने. कमलनाथ जी अर्बन डेवलपमेट मंत्री थे. तब भाजपाई पेटी तबला लेकर गाना गाते थे, महंगाई डायन खाए जात है. उस वक्त पेट्रोल 70 रुपए और डीजल का भाव 65 रुपए प्रति लीटर था. खाने वाला तेल 80 रुपए किलो था. जब मंहगाई डायन खा जाती थी, वाह भैया. 2021 आ गया है. 2021 में खाने का तेल 180 रुपए, पेट्रोल 116 और डीजल 109 रुपए, हमारे जमाने में महंगाई डायन थी. अब इस सरकार में महंगाई अफसर बन गई है, हेमा मालिनी बन गई है. अब उन्हे महंगाई नजर नहीं आती है'.

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'संविधान को CM की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा'

MLA बाबूलाल जंडेल ने भी लांघी मार्यादा

श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल (Congress MLA Babulal Jandel) का एक और विवादित बयान सामने आया है. इस बार जंडेल ने कहा कि में कानून की किताब को सीएम की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा. विधायक जंडेल यहीं नहीं रूके. उन्होंने क्षेत्रिय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों को दलाल तक कह दिया. विधायक जंडेल अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. इससे पहले भी जंडेल ने विधानसभा में कपड़े फाड़कर सूर्खियां बटोरी थी.

Last Updated : Oct 20, 2021, 8:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details