खंडवा। ओंकारेश्वर पहुंची मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं सभी विभागों की प्रभारी डॉ. अर्चना जायसवाल ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जान फूंकते हुए उपचुनाव के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही, उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी कार्यकर्ता के लिए उसकी मां होती है और हर कार्यकर्ता को उसका उसी तरह सम्मान करना चाहिये.
उपचुनाव में बीजेपी को मात देने की तैयारी, अर्चना जायसवाल ने कार्यकर्ताओं में ऐसे भरा जोश
खंडवा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उपचुनाव की तैयारियों पर रणनीति बनाई.
अर्चना जायसवाल ने मांधाता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के सभी मोर्चों के अध्यक्षों व विभिन्न पदों पर आसीन पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं क बैठक ली. बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि क्षेत्र का हर कार्यकर्ता यदि पूरी ताकत और मेहनत से जुट जाए तो किसी की ताकत नहीं कि कोई कांग्रेस को हरा सके. कांग्रेस ने शुद्ध के लिये युद्ध कार्यक्रम चलाया है, जिसके तहत 27 विधानसभा क्षेत्रों का गंगाजल से शुद्धीकरण करेगी. सभी नेताओं को गंगाजल वितरण किया गया.
कांग्रेस बूथ स्तर तक समर्पित व प्रशिक्षित टीम के दम पर उपचुनाव में भाजपा की हर चाल का जवाब देकर फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी. सत्य की विजय होगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता इकबाल सिंह खेड़ा व सभी कांग्रेस प्रत्याशी ने उम्मीदवारी जताने वाले नेताओं ने भी अपना-अपना कार्यक्रम रखा.