खंडवा। प्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाया. खंडवा में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए सीएम शिवराज का पोस्टर जलाया. कांग्रेस नेताओं ने गांधी भवन से केवलराम चौराहे तक पैदल रैली निकालते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं शहर के केवलराम चौराहे पर आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लकड़ी पर शिवराज के पोस्टर चिपकाकर उसे आग के हवाले कर दिया.
खंडवाः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया CM शिवराज पोस्टर, जमकर की नारेबाजी - शिवराज सरकार
खंडवा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सीएम शिवराज का पोस्टर जलाकर जमकर नारेबाजी की.
शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेसियों ने मनाया काला दिवस, जलाया शिवराज का पोस्टर
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ षडयंत्र किया हैं. कोरोना काल में जब पूरा प्रदेश कोरोना से जूझ रहा था तब भाजपा से षड्यंत्र से सरकार गिराई और आज वे मंत्रिमंडल का गठन नही कर सके हैं.