खंडवा।शिवराज सरकार के सत्ता में आए हुए 100 दिन पूरे हो गए हैं. जिस पर कांग्रेस ने प्रदेश में काला दिवस मनाया. पंधाना में बस स्टैंड पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा आमजन को लाभ नहीं मिलने पर काले झंडे लेकर और हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम पंधाना एसडीएम राहुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Khandwa news
प्रदेश में शिवराज सरकार को 100 दिन पूरे होने पर खंडवा के पंधाना में कांग्रेस ने काले झंडे लेकर और हाथ में काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेस ने नगरवासियों की मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस ने मनाया काला दिवस
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नगर परिषद पंधाना बस स्टैंड से शराब दुकान हटाकर शहर से शिफ्ट कराई जाए, नगर मे सीसी रोड नाली निर्माण, आमजन और गरीबों के भारी भरकम बिजली बिल माफ करने, किसानों के कर्ज माफ करने और तहसील रोड पर अधूरी पड़ी दुकानों को पूरा कर नीलामी मे लेने वाले व्यवसाईयों को सौपने की मांग की है.