खंडवा।चुनावी वर्ष मेंमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को खंडवा दौरे पर हैं. वे दोपहर करीब 2:25 से 5:45 बजे तक खंडवा में रहेगें. यहां वे बड़े स्तर पर आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सभास्थल नहाल्दा फाटे के पास मंत्री विजय शाह के पेट्रोल पंप के सामने बनाया गया है. कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए 600 बसों का अधिग्रहण किया गया है. महिला बाल विकास से लेकर नगर निगम तक को महिलाओं को सभास्थल तक लाने की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के एक दिन पूर्व सोमवार को सभास्थल पर अधिकारियों की भीड़ रही. यहां अलग-अलग विभागों की योजनाओं को लेकर स्टाल लगाए जा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री जिस मंच से महिलाओं को संबोधित करेंगे. उसे तैयार कराने में जिला पंचायत के अधिकारी लगे रहे.
इस तरह से रहेगा पूरा मंचः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभास्थल से लेकर मंच तक को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. 72 बाय 32 के मंच पर मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. उनके लिए 150 फीट लंबा रैंप भी रहेगा. इस पर चलकर वे महिलाओं को संबोधित करेंगे. इस तरह से कार्यक्रम को लेकर पूरा पंडाल 450 बाय 550 का बनाया जा रहा है. यहां सोफा के साथ कुर्सियों रहेगी. वहीं नीचे बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा में 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनातःपुलिस ने भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जिले के समस्त थाना प्रभारी और बाहर से आए अधिकारियों की बैठक ली. शाम में डीआईजी तिलक सिंह ने सभास्थल पर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल की. सेंट्रल स्कूल हेलीपैड से लेकर सभास्थल और यहां से नागचून हवाई पट्टी तक पुलिस का कारकेड गया. इस तरह से 800 से अधिक पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में मंगलवार सुबह से ही लगा दिया जाएगा.