खंडवा। नौका विहार कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की अस्थियों को नर्मदा नदी में विसर्जित किया. पार्टी संगठन की ओर से अस्थि कलश यात्रा निकाली गई, जो शाहपुर से खंडवा, बुरहानपुर, सनावद, कोठी मार्ग से होते हुए ओमकारेश्वर पहुंची. रास्ते में सभी जगह नागरिकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की.
सीएम शिवराज ने क्या कहा ?
ओंकारेश्वर में अस्थि विसर्जन यात्रा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसने भी धरती पर जन्म लिया है, उसका मरण निश्चित है, लेकिन जो लोग समय के पूर्व परलोक गमन कर जाते हैं, तो उनकी यादें सताती है. नंदू भैया ने अपने लिए नहीं संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए पूरा राजनीतिक जीवन पूर्ण किया है. उनके अधूरे कामों को पूर्ण करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
शाम को ओंकारेश्वर के नागर घाट में अस्थि विसर्जन सभा रखी गई. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान ने पार्टी संगठन की हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. विधायक और सांसद रहते हुए भी उन्होंने हमेशा जनता के हितों को सर्वोपरि रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान के बचे हुए कामों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.