मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला, कहा- 'मैं तो भूखा नंगा हूं, कमलनाथ तुम सेठ हो' - खंडवा मांधाता विधानसभा सीट

सीएम शिवराज आज मांधाता विधानसभा क्षेत्र के किल्लोद में बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

CM Shivraj
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Oct 27, 2020, 10:07 PM IST

खंडवा।प्रदेश में उपचुनाव को लेकर जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीतिक पार्टियां लगातार अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करने में जुटी हैं. वहीं सीएम शिवराज आज मांधाता विधानसभा क्षेत्र के किल्लोद में बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला

सीएम ने कहा कि कमलनाथ मुझे भूखा-नंगा कहते हैं, सीएम ने कहा कि कमलनाथ को कहना चाहता हूं कि मैं तो भूखा नंगा हूं, लेकिन कमलनाथ तो सेठ हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ किसानों के सिर पर कितनी भी कर्ज की गठरी लाद दो. उस कर्ज की गठरी को मैं ही उतारूंगा. किसानों को 0% ब्याज पर कर्ज दिया था, जिसे पूर्व सीएम ने हटा दिया.

कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर दिए विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ 74 साल की उम्र में कोई समझदार व्यक्ति ऐसी बात करता है. राहुल गांधी ने उनकी बात को गलत बताया तो भी उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने गलत तरीके से समझाया है. सीएम ने कहा कि वे राहुल गांधी की बात भी नहीं मान रहे हैं. अब दिल्ली की कांग्रेस अलग हो गई है. जबकि राहुल की कांग्रेस, यहां की कांग्रेस अलग हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details