खंडवा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को शाम करीब पांच बजे खंडवा पहुंचे. यहां नगर निगम चौक पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने गरीबों की योजनाएं बंद कर दीं, हमने फिर चालू किया, संबल जैसी योजना गरीबों के विकास के लिए बनाई गई थी, उसे कमलनाथ ने बंद करके पाप किया. सीएम शिवराज ने कहा कि एक समय नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ थे, पीसीसी चीफ कमलनाथ और युवाओं के नेता नकुलनाथ, बाकी कांग्रेसी अनाथ.
इशारों-इशारों में अरुण यादव को निमंत्रण :सीएम शिवराज ने कहा कि अरुण भैया तुम वहां क्या कर रहे हो, कौन पूछ रहा है तुम्हें. उन्होंने इशारों -इशारे में अरुण यादव को भाजपा में आने निमत्रण दे दिया. भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बार मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी में होंगी. हालांकि अंग्रेजी से डरने की जरूरत नहीं. लेकिन अब हिंदी में भी डॉक्टर बनेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेज चले गए, अंग्रेजी छोड़ गए. षड्यंत्र मुट्ठी भर लोगों का था. हम पर अंग्रेजी थोप दी. अब नई सामाजिक क्रांति लाई जाएगी. मध्य प्रदेश को अंग्रेजीमुक्त करूंगा. इस सत्र से इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में होगी.
मैं सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूँ :सीएम ने कहा कि तीन साल में प्रत्येक गरीब को पैसा दे दूंगा. खंडवा में पाइपलाइन से बहुत दिक्कत हो रही है. सवा सौ करोड़ दे दिए हैं. कांग्रेस में पानी नहीं बचा, वो पानी की बात क्यों करते है. कांग्रेस भस्मासुर उद्धव को ले डूबी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किशोर कुमार अद्भुत गायक थे. 4 अगस्त को उनका जन्मदिन खंडवा में गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. मामा फिर आएगा. मैं सरकार नहीं , परिवार चला रहा हूँ.