खंडवा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा के पुनासा पहुंचे. यहां सीएम शिवराज ने भाजपा के संभावित प्रत्याशी नारायण पटेल के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम कलमनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई विधायक कमलनाथ के पास जाता था तो कमलनाथ बाहर जाओ कहते थे और ठेकेदार को अंदर बुला लेते थे.
नारायण पटेल के समर्थन में सीएम शिवराज ने की जनसभा सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलाल भवन बना दिया था. इस दौरान शिवराज ने जनता से नारायण पटेल को उपचुनाव में वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की. शिवराज ने मंच से कहा कि खंडवा की जनता टेंपरेरी सीएम नहीं बल्कि परमानेंट मुख्यमंत्री बनाए. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.
सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि नर्मदा मैया गवाह हैं कि उन्होंने नारायण पटेल को मना किया था कि ऐसे ही कोई विधायकी छोड़कर नहीं आता है. नारायण बोले उन्हें सीएम शिवराज के पास आना है. चाहे कुछ भी हो जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने मेरी बहनों के संबल के लड्डू छीन लिए थे, लेकिन शिवराज ने फिर से शुरू कर दिया है.
शिवराज सिंह ने फसल बीमा राशि वितरण मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि फसल बीमा का सर्वे हुआ था, वह कमलनाथ ने करवाया था शिवराज सरकार ने नहीं. मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि दोबारा से फसल के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा और किसानों के खातों में बीमा राशि दी जाएगी.