मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में तेज हवाओं के साथ बरसे बदरा - खंडवा में तेज बारिश

चक्रवाती तूफान के कारण रविवार को खंडवा में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान ठंडा हो गया.

Rain in khandwa
खंडवा में बारिश

By

Published : May 30, 2021, 11:04 PM IST

खंडवा। चक्रवाती तूफान का असर खंडवा जिले पर भी हो रहा है. रविवार शाम को बदले मौसम के बाद गरजते हुए बादल बरस पड़े. तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश ने सड़कों को तर-बतर कर दिया. अचानक हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट आई.

भोपाल में जमकर बारिश, तापमान में आई भारी गिरावट

  • बुरहानपुर, खरगोन में भी चली तेज हवा

रविवार को दोपहर करीब तीन बजे से मौसम ने करवट ली. सुबह से भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए मौसम का बदलाव राहत भरा रहा. तीन बजे बाद अचानक तेज हवाओं के साथ बारीश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्राें में बारिश होती रही. रविवार दिन का तापमान 39.1 डिग्री रहा जबकि शनिवार तापमान 41.1 था. चक्रवातीय तूफान के कारण मध्य प्रदेश सहित खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन में भी तेज हवा और बारिश हो रही है. अगले 48 घंटे तक इसका असर दिखाई देगा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details