मध्य प्रदेश

madhya pradesh

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में खंडवा को नंबर 1 बनाने का लक्ष्य, निकाली गई स्वच्छता रैली

By

Published : Jan 20, 2020, 9:10 PM IST

खंडवा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अपने अंतिम चरण में है. खंडवा को स्वच्छता में इस बार अव्वल लाने के लिए खंडवा की आवाज संस्था ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. जिसमें शहर के जागरूक नागरिक सहित धर्मगुरु भी शामिल हुए.

cleanliness awareness rally organized to make Khandwa number 1 in Cleanliness Survey 2020
खंडवा को नंबर 1 बनाने की तैयारी

खंडवा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पहले पायदान पर लाने के लिए खंडवा की आवाज संस्था ने शहर के विभिन्न मार्गों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक और सफाई कर्मचारी भी शामिल हुए. साथ ही विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु भी इस रैली में शामिल हुए. इस रैली के माध्यम से शहर वासियों को ये संदेश दिया गया कि खंडवा स्वच्छता में इस बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और इंदौर की तरह खंडवा भी नंबर वन के लिए स्थान बनाए.

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए इस बार नगर निगम ने खास तैयारियां की है. शहर में सुबह-शाम स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी हाथ में झाड़ू लेकर शहर की सड़कों को स्वच्छ रखने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं. वही वाहनों के माध्यम से भी हर दिन डोर टू डोर कचरा का संग्रहण किया जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा की स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में नगर निगम की ये कवायद कितना रंग लाती है.

खंडवा को नंबर 1 बनाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details