खंडवा।शहर के बहुचर्चित आत्महत्या के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने शीना नेगी को आरोप मुक्त कर दिया है. दरअसल 2019 ने इंजीनियर आकाश हल्दानी ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में परिवारजनों की शिकायत पर मोघट पुलिस ने शहर की समाज सेविका शीना नेगी को आरोपी बनाया था. मामले में सुनवाई पहले जिला कोर्ट में चली. इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले को खारिज कर दिया. इस मामले में हाईकोर्ट ने शीना नेगी को आरोप मुक्त कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
शीना नेगी के अधिवक्ता रोचक नागौरी ने बताया कि करीब दो साल पहले 9 नवंबर को रात में आकाश हल्दानी की मौत ट्रेन से कटकर हुई थी. इस संबंध में मोघट पुलिस ने मर्ग कायम किया और विवेचना कर शीना नेगी पर घटना के 24 घंटे के अंदर प्रकरण दर्ज कर लिया. उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया.
मीडिया ने भी काफी प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया. पुलिस ने एफआईआर में यह उल्लेख किया था कि दोनों के बीच कुछ प्रेम प्रसंग था. उससे व्यथित होकर शीना नेगी ने आकाश को प्रताड़ित किया जिसके बाद उसने आत्महत्या की. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया.
बलात्कार के आरोप से वकील बरी, मासूम पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास