खंडवा। गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित वनाधिकार उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद पंचायत पंधाना के विधायक राम दागोरे मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एल सोलंकी ने वनाधिकार के तहत जनपद पंचायत पंधाना के हितग्राहियों को वितरित किए जाने वाले वनाधिकार पट्टो की जानकारी दी. कार्यक्रम में राम दागोरे विधायक पंधाना ने गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत शासन ने शुरू किए गए कार्यक्रम की जानकारी दी.
- आदिवासियों को बांटे गए पट्टे
कार्यक्रम में आमंत्रित वनाधिकार के पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार भूमि के पट्टे दिए गए. गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. 19 सितंबर को वन अधिकार उत्सव का आयोजन हुआ था.
- 22 हितग्राहियों को मिला योजना का लाभ
हितग्राहियों को पट्टे वितरण में योजना के प्रभारी मोहम्मद वसीम खान ने बताया कि मंगलवार को 37 वन अधिकार पत्रों में से 22 पात्र हितग्राहियों को वितरण किया गया. जनपद पंचायत पंधाना अंतर्गत वन अधिकार उत्सव के तहत हितग्राहियों को पट्टो का वितरण कार्यक्रम कम्युनिटी हाल जनपद में रखा गया. इस मौके पर अधिकारियों का पुष्प मालाओं द्वारा स्वागत किया गया.