खंडवा। नवचंडी मेले में गुरुवार को रात करीब 10:30 बजे चेन स्नैचिंग की घटना से सनसनी फैल गई. अज्ञात बदमाश 6 महिलाओं के गले से मंगलसूत्र को कैची से काटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
मेले में महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात - चेन स्नैचिंग की घटना
नवचंडी मेले में महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, नवचंडी मेले में चूड़ी और अन्य सामान की दुकानों पर खरीदारी करने महिलाएं लगी हुई थी. इस बीच अज्ञात बदमाशों ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके गले से मंगलसूत्र निकाल ली. इस तरह से एक नहीं 6 महिलाओं के साथ बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. अचानक हुई इस घटना के बाद मेले में हड़कंप मच गया. इस पूरी घटना के बाद थाना प्रभारी बीएल अटुदे मौके पर पहुंचे.
मेले में हर समय रहता पुलिस का पहरा
नवचंडी मेले में हर समय पुलिस का पहरा रहता है. मेले के गेट पर ही अस्थाई रूप से पुलिस चौकी बनी हुई है. चौकी पर एक समय मे 5 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है. ऐसे में पुलिस की मौजूदगी के बावजुद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.
शिवरात्रि पर रहती है भीड़
हर साल महीने भर चलने वाले इस मेले में शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. आम दिनों की अपेक्षा अधिक लोग मेले में आते हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भी होते है. इसी भीड़ का फायदा बदमाशों ने उठाया.