मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RTI कार्यकर्ता पर महिलाओं के अभद्रता के आरोप में मामला दर्ज

कोतवाली पुलिस ने RTI कार्यकर्ता नमन गोपाल अग्रवाल पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

आरटीआई कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

By

Published : Nov 16, 2019, 3:36 PM IST

खंडवा। कोतवाली थाना पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता नमन गोपाल अग्रवाल पर एक मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की सहायक संचालक सहित एक अन्य सरकारी कर्मचारी से आरटीआई के नियम विरुद्ध जानकारी मांगने, अभद्रता करने और महिला कर्मचारियों के खिलाफ अपशब्द लिखने पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

RTI कार्यकर्ता पर केस दर्ज

नायब तहसीलदार कार्यालय में वाचक के रूप में पदस्थ मंजूषा श्रीवास्तव ने आरटीआई कार्यकर्ता पर जबरदस्ती जानकारी लेने और उनके चरित्र पर कमेंट करने की शिकायत दर्ज कराई हैं. इसके साथ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की डिप्टी डायरेक्टर ने भी आरोपी पर उनके खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपशब्द लिखने की शिकायत दर्ज कराई गई हैं.

महिला कर्मचारी का कहना हैं कि आरोपी सूचना के अधिकार के तहत नियमविरुद्ध जबरदस्ती जानकारी मांगता हैं और नहीं देने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करता हैं. इसके साथ ही आरोपी कई बार चरित्र पर भी कमेंट कर चुका हैं.

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि नायब तहसीलदार ऑफिस में वाचक के तौर पर पदस्थ मंजूषा श्रीवास्तव और टी एंड सीपी डिप्टी डायरेक्टर ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और महिला कर्मचारियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details