खंडवा। उषा ठाकुर मंत्री बनने के बाद पहली बार ओंकारेश्वर पहुंची. यहां प्रथम नगर आगमन पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. पर्यटन और संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर अपने निर्धारित कार्यक्रम से 3 से 4 घंटे देरी से पहुंची. शाम 5 बजे के लगभग ओंकारेश्वर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले नये बस स्टैंड पर स्थित सार्वजनिक उद्यान में पौधरोपण किया.
इसके बाद गजानन महाराज संस्थान शेगाव आश्रम पहुंची. यहां माडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गजानन महाराज संस्थान की जो व्यवस्था है, तीर्थ यात्रियों के लिए सुव्यवस्थित और स्वच्छता की दृष्टि, स्वास्थ्य की दृष्टि से श्रेष्ठतम व्यवस्था ट्रस्टियों ने यहां जुटाई है, इसे मध्यप्रदेश में धर्म धर्मस्व के माध्यम से जो प्रसिद्ध मंदिर हैं, उनमें भी इस प्रकार की श्रेष्ठतम व्यवस्था मिल पाए. यह सीखने के लिए गजानन संस्थान को देखने आई थी.