मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

By-Election: प्रधानमंत्री और जनता के बीच है ये चुनाव- कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह

खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह (Congress Candidate Rajnarayan Singh from Khandwa Lok Sabha seat) ने Etv Bharat के संवाददाता से चर्चा की. राजनारायण सिंह का कहना है कि ये उपचुनाव प्रधानमंत्री और जनता के बीच का चुनाव है.

Conversation with Congress candidate Rajnarayan Singh
कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह से बातचीत

By

Published : Oct 6, 2021, 11:06 PM IST

खंडवा।खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह (Congress Candidate Rajnarayan Singh from Khandwa Lok Sabha seat) ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री और जनता के बीच का चुनाव है. मंहगाई और सच्चाई के बीच का है. कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता चुनाव के लिए कार्य करेगा और फैसला मतदाता करेंगे. उन्होंने कहा कि मुद्दे इतने ज्यादा है कि भाजपा इसमें पूरी तरह से घिरती हुई नजर आ रही है. मुद्दों की बात की जाए तो मंहगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. पानी के नाम पर जिले में करोड़ा का घोटाला किया गया. खंडवा से गुजरात पानी और बिजली जा रही है, लेकिन खंडवा और बुरहानपुर जिले को पानी के लिए तरसाया जा रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह से बातचीत

महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा: राजनारायण

दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी ठाकूर राजनारायण सिंह पुरनी से बुधवार काे ईटीवी भारत से संवाददाता दीपक सपकाले ने चर्चा की. चर्चा में राजनारायण सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उस पर खरा उतरकर कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाऊंगा. सिंह ने कहा कि स्थानीय मुद्दों के साथ ही देश में मंहगाई सबसे बड़ा मुद्दा है.

BY POLL कांग्रेस,बीजेपी का जीत का दावा, चलेगा सिम्पैथी का चक्कर या आदिवासी फैक्टर, जानें क्या है जातियों का गणित

दिग्विजय सिंह के करीबी है राजनारायण

69 वर्षीय ठाकुर राजनारायण सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, जो 3 बार मांधाता (पूर्व में निमाड़खेड़ी ) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हर चुके है. वे सन 1998 से लेकर 2008 तक लगातार इस क्षेत्र से विधायक बने है. ठाकुर राजनारायण सिंह कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के सबसे करीबी माने जाते है. पुर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और बुरहानपुर के निर्दलिय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकूर के साथ मिलकर वे चुनाव में अपनी जीत तय मान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details