खंडवा।कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन लगा, इस दौरान शादियों का सीजन फीका रहा. शादी उद्योग पूरी तरह तबाह हो गया हैं. ऐसे में इससे जुड़े व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री शिवराज से आगामी नवंबर से शुरू हो रहे शादियों के सीजन के लिए गुहार लगाई है, साथ ही मांग की है कि, शादियों में तीन सौ से चार सौ लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जाए.
लॉकडाउन में बदला कार्यक्रमों का स्वरूप
लॉकडाउन के बाद से शादियों का स्वरूप ही बदल गया हैं. हर साल धूमधाम से होने वाली शादियां इस बार बड़े ही सामान्य रूप से की जा रही हैं. शादियों से जुड़े कई प्रकार के काम बंद हैं. वहीं इनके बंद होने से शादी व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ गया है. शादी उद्योग के फेडरेशन आफ टेंट मध्यप्रदेश और टेंट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सतनाम होरा का कहना हैं कि, जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से पूरा शादियों का सीजन इसी की भेंट चढ़ गया है.
व्यवसायियों ने सीएम से मांग
उन्होंने कहा कि, यही स्थिति पूरे भारत के शादी उद्योग से जुड़े व्यवसायियों की हैं. शादी व्यवसाय से जुड़े लोगों की कमर टूट चुकी हैं. व्यवसायी अपना सामान बेचकर गुजर बसर कर रहे हैं. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हुए कहा कि, प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज चुका हैं. कुछ महीनों में चुनाव लड़े जाएंगे, तो चुनावी सभाओं, रैलियों में भारी भीड़ जुटेगी. ऐसे में क्या वहां सोशल डिस्टिसिंग का उल्लंघन नहीं होगा. जबकि दूसरी ओर शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में सरकार ने 10 लोगों की इजाजत दी हैं, जिससे हम बर्बाद हो जाएंगे. उन्होंने मांग की है कि, सरकार हम व्यवसायियों की ओर भी ध्यान दे. हम सभी तरह के नियमों का पालन करेंगे.