खंडवा। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ग्राम भोजाखेड़ी के पास शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे यात्रियों से भरी बस पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार, स्टेयरिंग फेल होने से घटना होने की बात सामने आई है. इस हादसे में करीब 25 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 25 से अधिक यात्री घायल
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ग्राम भोजाखेड़ी के पास शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे यात्रियों से भरी बस पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार, स्टेयरिंग फेल होने से घटना होने की बात सामने आई है. इस हादसे में करीब 25 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
ग्वालियर क्रेन हादसे में बड़ा खुलासा : ट्रैक्टर ड्राइवर चला रहा था हाइड्रोलिक क्रेन, लापरवाही की भेंट चढ़े तीन निर्दोष
घायलों को अस्पताल भर्ती कराया
दरअसल, शुक्रवार को राज ट्रेवल्स की बस खरगोन से खंडवा आ रही थी. इस दौरान भोजाखेड़ी के पास अचानक स्टेयरिंग फेल होने से बस पलट कर सड़क से नीचे उतर गई. घटना की जानकारी लगते ही छैगांव माखन थाना और देशगांव चौकी से पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस और ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. पुलिस ने घायलों को छैगांवमाखन अस्पताल पहुंचाया. कुछ लोगों को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है.