मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा सदन के बाहर पूर्व पार्षद ने खुद पर पोती कालिख

नगर निगम के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद लियाकत पंवार ने सदन के बाहर बीजेपी पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए खुद पर कालिख पोत ली.

पूर्व कांग्रेस पार्षद ने खुद पर ही पोती कालिख

By

Published : Nov 6, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 11:29 PM IST

खंडवा। नगर निगम के बजट सत्र के दौरान सदन में पार्षदों ने कई मुद्दों पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद लियाकत पंवार ने सदन के बाहर निगम परिसर में बीजेपी पार्षद पर जल वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए खुद पर कालिख पोत ली.

पूर्व कांग्रेस पार्षद ने खुद पर ही पोती कालिख

पंवार का कहना था कि शहर में जल वितरण के लिए ओवरहेड टैंक की साफ-सफाई नहीं हो रही है. उनमें पक्षी मर रहे हैं. गंदगी हो रही है और उसी गंदे पानी को शहर में सप्लाई किया जा रहा है. भाजपा की परिषद से मैं त्रस्त हो चुका हूं, इसलिए इनकी परिषद की विदाई पर खुद पर ही कालिख पोत रहा हूं.

वहीं, इस मामले पर निगमायुक्त हिमांशु सिंह ने ओवरहेड टैंकों में गंदगी की बात को नकारते हुए कहा कि टैंकों की नियमित रूप से सफाई होती है. सभी टैंकों का रखरखाव ठीक ढंग से किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details