खंडवा। नगर निगम के बजट सत्र के दौरान सदन में पार्षदों ने कई मुद्दों पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद लियाकत पंवार ने सदन के बाहर निगम परिसर में बीजेपी पार्षद पर जल वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए खुद पर कालिख पोत ली.
भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा सदन के बाहर पूर्व पार्षद ने खुद पर पोती कालिख
नगर निगम के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद लियाकत पंवार ने सदन के बाहर बीजेपी पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए खुद पर कालिख पोत ली.
पंवार का कहना था कि शहर में जल वितरण के लिए ओवरहेड टैंक की साफ-सफाई नहीं हो रही है. उनमें पक्षी मर रहे हैं. गंदगी हो रही है और उसी गंदे पानी को शहर में सप्लाई किया जा रहा है. भाजपा की परिषद से मैं त्रस्त हो चुका हूं, इसलिए इनकी परिषद की विदाई पर खुद पर ही कालिख पोत रहा हूं.
वहीं, इस मामले पर निगमायुक्त हिमांशु सिंह ने ओवरहेड टैंकों में गंदगी की बात को नकारते हुए कहा कि टैंकों की नियमित रूप से सफाई होती है. सभी टैंकों का रखरखाव ठीक ढंग से किया जा रहा है.