खंडवा। एक ओर देश में बेटियों को वरदान माना जाता है, तो वहीं आज भी कुछ लोग उन्हें बोझ के सिवाए कुछ नहीं मानते हैं. सरकार ने 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ' जैसे नारों के जरिए से उन्हें बचाने की मुहिम में जुटी है, लेकिन आज भी कुछ लोगों के लिए बेटी बोझ के सिवाए कुछ भी नहीं है. खंडवा जिले में बेहद शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति द्वारा पत्नी को 2 बेटियां होने पर इतना प्रताड़ित किया कि महिला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया.
पंधाना थाना क्षेत्र के बोरगांव चौकी क्षेत्र के टाकली कला गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई. जब एक कुएं में दो शव तैरते दिखाई दिए. गांव की संतोषी बाई अपनी दो बेटी निकिता और बिंदु के साथ गुरुवार को घर से निकली थी लेकिन देर तक वापस नहीं लौटीं. जिसके बाद दो दिनों तक परिजनों ने रिश्तेदारों से संपर्क किया और सभी पहचान के लोगों से मतका और बच्चियों के बारे में पूछा, साथ ही हर जगह तलाश की लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चला.