मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में मिले महिला समेत दो बच्चियों के शव, बेटियों को बोझ समझते थे परिजन - शव मिलने से फैली सनसनी

खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र के टाकली कला गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई. जब एक कुएं में दो शव तैरते दिखाई दिए. मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से तीन शव निकाले हैं, जिनमें एक शव महिला और दो शव नाबालिग लड़कियों के हैं.

Three dead bodies found in a well
कुएं में मिले तीन शव

By

Published : Aug 8, 2020, 3:50 PM IST

खंडवा। एक ओर देश में बेटियों को वरदान माना जाता है, तो वहीं आज भी कुछ लोग उन्हें बोझ के सिवाए कुछ नहीं मानते हैं. सरकार ने 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ' जैसे नारों के जरिए से उन्हें बचाने की मुहिम में जुटी है, लेकिन आज भी कुछ लोगों के लिए बेटी बोझ के सिवाए कुछ भी नहीं है. खंडवा जिले में बेहद शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति द्वारा पत्नी को 2 बेटियां होने पर इतना प्रताड़ित किया कि महिला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया.

कुएं में मिले तीन शव

पंधाना थाना क्षेत्र के बोरगांव चौकी क्षेत्र के टाकली कला गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई. जब एक कुएं में दो शव तैरते दिखाई दिए. गांव की संतोषी बाई अपनी दो बेटी निकिता और बिंदु के साथ गुरुवार को घर से निकली थी लेकिन देर तक वापस नहीं लौटीं. जिसके बाद दो दिनों तक परिजनों ने रिश्तेदारों से संपर्क किया और सभी पहचान के लोगों से मतका और बच्चियों के बारे में पूछा, साथ ही हर जगह तलाश की लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चला.

शुक्रवार की दोपहर गांव के पास ही खेत में बने एक कुएं में संतोषी और निकिता का शव तैरता दिखाई दिया. सूचना के देने पर पंधाना थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को बाहर निकाला गया. लेकिन पुलिस को संतोषी बाई की दूसरी बेटी बिंदु का शव नहीं मिला है.

शव तलाशने के लिए कुएं से निकाला पानी

जब खोज दल को बहुत देर तक दूसरी बेटी का शव नहीं मिला, तो ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि दूसरा शव भी कुएं में ही होगा. कुआं लगभग 35 फीट गहरा है. इसके बाद मोटर पंप से कुएं को खाली किया गया. लगभग दो घंटे लगातार मोटर पंप चलने के बाद कुएं का जल स्तर कम हुआ पांच फीट के लगभग पानी बचा तो एक तैराक ने कुएं में कूदकर बिंदु के शव को भी निकाल लिया. वहीं पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details