खंडवा। शिक्षा विभाग ने जिले में आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी ली हैं. 2 और 3 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के चलते आज जिले के केंद्राध्यक्षों की बैठक की गई. जिसमें अपर कलेक्टर समेत जिला समन्वयक और कलेक्टर प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान केंद्राध्यक्षों को परीक्षा सामग्री वितरित की गई. इसके अलावा उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया.
बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू, केंद्राध्यक्षोें को मिली परीक्षा सामग्री
खंडवा में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज जिले के केंद्राध्यक्षों की मीटिंग आयोजित की गई. जिसमें उन्हें परीक्षा सामग्री वितरित की गई.
बोर्ड परीक्षा की तैयारियां
बता दें जिले में कुल 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 10वीं के लिए 84 केंद्र और 12वीं के लिए 78केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इस साल दसवीं की परीक्षा में 18 हजार 974, जबकि 12 वीं की परीक्षा में 12 हजार 494 छात्र शामिल होंगे. इसके अलावा परीक्षा के दौरान केंद्रों पर नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से उड़न दस्ते बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर लगातार निगरानी करेंगे.
Last Updated : Feb 27, 2020, 9:44 PM IST