खंडवा । जिले के पंधाना नगर स्थित बस स्टैंड पर सोसायटी के सामने भारतीय जनता पार्टी पंधाना मंडल ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ खेत धरना आंदोलन किया. पंधाना के विधायक राम डोंगरे के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया. इस दौरान विधायक राम डोंगरे कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार और शिवराज मामा को कर रही याद- विधायक राम डोंगरे - पंधाना विधायक राम डोंगरे
खंडवा जिले के पंधाना नगर स्थित बस स्टैंड पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश सरकार के खिलाफ खेत धरना आंदोलन किया गया. आंदोलन का नेतृत्व पंधाना के विधायक राम डोंगरे ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि, आज पूरे प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार और शिवराज मामा को याद कर रही है. कांग्रेस ने झूठ बोलकर और प्रदेश की जनता को गुमराह करके मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि आज हम सभी देख रहे हैं कि हमारे प्रदेश के किसान कितना परेशान हो रहे हैं. दो-दो बोरी यूरिया के लिए किसानों को सुबह से उठकर लाइन में लगना पड़ रहा है.
बता दें यूरिया को लेकर मध्यप्रदेश में जगह-जगह बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी प्रदेश सरकार पर किसान का मुआवजा ना देने, कर्जमाफी ना करने जैसे कई आरोप लगा रही है.