खंडवा। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक रूप से तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी अपने मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत और पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिले में बूथ स्तर तक मनाने की तैयारी कर रही है, जिससे घोषणा और कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा सकें. यह संदेश बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल द्वारा दिया गया है.
इस अवसर पर बीजेपी के युवा नेता दिग्विजय सिंह तोमर ने भी अपने उद्बोधन में उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा बार-बार यह आरोप लगाया जाता है कि, ‘बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है. क्या इन्हें ध्यान नहीं है कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या कितने बार की है. देश में आपातकाल लगाया, राम मंदिर मुद्दे को लटकाया, धारा 370 बनाकर देश को तोड़ा. क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं थी.’
नगर परिषद ने कहा कि 468 पट्टे बनकर तैयार हैं, जो शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे. जो पट्टे बाकी रह गए हैं, उन्हें भी अपना अधिकार जल्द ही दिलवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में एक भी मकान नहीं टूटा, मगर कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में ओमकारेश्वर के कई लोगों के घर उजाड़ दिए, उन्हें बसाने का काम किया जाएगा.